दमोह में समन्ना गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक महिला सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों घयलों को गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ घायलो का इलाज जारी है।जिसके बाद ट्रक के चालक और परिचालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया और उनके हाथ बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की और बंधक बने चालक परिचालक को हिरासत में लिया है।
वहीं घायल महिला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पिता का इलाज कराने बरखेरा चेन गांव से दमोह आ रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ है।