स्वच्छता अभियान में विदिशा को नंबर एक की दौड़ में शामिल करने के लिए नगरपालिका सीएमओ खुद ही सुबह सुबह निकलकर वार्डों का दौरा कर रहे हैं। नगर पालिका सीएमओ सतेंद्र धाकड़े ने अपने दौरे में साफ सफाई का निरीक्षण किया और जहां कमी मिली उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। धाकड़े ने खुले में शौच करने वालों को भी समझाइश दी और अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना भरवाने की चेतावनी दी।