बालाघाट के लामता में सड़क पर घूमता दिखा बाघ, लोगों ने बनाया वीडियो
बैहर लामता रोड पर बघोली बीट में दिखा बाघ बाघ को देखने सड़क पर खड़े रहे वाहन लोगों ने बनाया बाघ का वीडियो
जब से वन्य क्षेत्र में इनसानी अतिक्रमण बढ़ा है तब से सड़क किनारे बाघों का दिखना आम बात हो गई है। कुछ ही दिन पहले सड़क किनारे एक गाय का शिकार करके बाघ का वीडियो सामने आया था अब बालाघाट के बैहर लामता रोड पर सड़क पर आराम से घूमते एक बाघ का वीडियो आया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मंगलवार सुबह का ही है। बैहर लामता रोड पर बघोली फारेस्ट बीट में बाघ सड़क पर घूम रहा था। बाघ को देखते ही यहां से गुजर रही बसें और निजी वाहन रुक गए और लोगों ने बाघ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जंगल में अपने प्राकृतिक आवास में बाघ को मस्ती से घूमता देखने का अनुभव लोगों को रोमांचित कर गया। बाघ भी सड़कों पर खड़े वाहनों से बेपरवाह सड़क पर टहलता रहा और फिर झाड़ियों में गुम हो गया।