लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का अचानक यूं चुनावी मैदान से गायब हो जाना चर्चा में बना हुआ है। सिंधिया के लाइमलाइट में न होना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा था। कहा जा रहा था कि वो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से नाराजगी के चलते छुट्टियां मनाने विदेश चले गए हैं। हालांकि तमाम गॉसिप के बीच सिंधिया ने एक फोटो ट्वीट कर सभी का मुंह बंद कर दिया है। दरअसल सिंधिया के बेटे आर्यमान सिंधिया ने हाल ही में अमेरिका की ‘येल यूनिवर्सिटी’ से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। यही वजह है कि वो पत्नी के साथ बेटे के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में शामिल होने अमेरिका गए थे।