दमोह में नोहटा के पटी-शीशपुर गांव में रहने वाले बारेलाल के परिवार को जब से बारेलाल के पाकिस्तान में होने की खबर मिली है… वह काफी चिंतित है.. भाई पदम सिंह आदिवासी ने बताया कि बारेलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी… जिसका इलाज जबलपुर में लंबे समय तक चला है… मार्च 2017 में वह घर से बिना बताए गायब हो गया था… काफी तलाश के बाद भी बारेलाल का कोई पता नहीं चल सका था… बारेलाल के गायब होने की रिपोर्ट भी नोहटा थाने में दर्ज कराई गई थी। 2017 के बाद से अब तक बारेलाल का कुछ पता नहीं चल सका था। न्यूजलाइवएमपी के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट