Narendra singh tomar के जन्मदिन पर sudarshan gupta की हरकत खून खौला देगी

#mp
#congress
#bjp
#shivrajsinghchouhan
मंत्री से लेकर संत्री ताकि कह कह के परेशान है कि कोरोनावायरस ऑल डिस्टेंसिंग बनाए रखें लेकिन जब आपने लाडले नेता का जन्मदिन होगा तो उनके समर्थक सारे नियमों को ताक पर रख देते हैं कुछ ऐसा ही किया सुदर्शन गुप्ता ने जिन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई काम अच्छा किया गरीबों में मुफ्त सामान बांटा लेकिन उसे लेने के लिए जिस अंदाज में लोग टूटे उसे देख कर कह सकते हैं कि सिर्फ सामान ही नहीं थोड़ा बहुत तो कोरोनावायरस भी बांट ही होगा। सुदर्शन गुप्ता जी ने इतना बढ़िया काम किया ही है अपने नेता जी को इंप्रेस करने के लिए तो उनके लिए कुछ सम्मान तो बनता ही है । इसलिए हमारा कहना है कि इक्कीस तोपों की सलामी तो सुदर्शन भी डिजर्ट करते ही हैं।

(Visited 272 times, 1 visits today)

You might be interested in