मप्र में एक तरफ जा आसमान से आफत बरस रही है वही आम जनता भी खतरों के खिलाड़ी बनकर जान से खिलवाड़ कर रहे है बड़वानी जिले के सेंधवा में युवक ने जान खतरे में डाली , उफनती गोई नदी को पार करने की जिद पर अड़े युवक को कई लोगो ने मना किया लेकिन वो नही माना और बिजली के तारों से होकर नदी पार कर रहा था बीच नदी में पहुंचते ही बिजली के तारों से असन्तुलित होकर गोई नदी में जा गिरा , नदी किनारे खड़े ग्रामीणों ने बहते युवक की नदी में कूदकर जान बचा ली , घटना सेंधवा के समीप नकटी रानी की है , युवक नकटी रानी का रहने वाला 30 वर्षीय मुकेश है जिसे मानसिक रोगी भी बताया जा रहा है ।