उमा भारती ने कांग्रेस को बताया महात्मा गांधी की कातिल?

उमा भारती ने कांग्रेस को बताया महात्मा गांधी की कातिल?

उमा भारती का बड़ा बयान कांग्रेस को बताया महात्मा गांधी की कातिल दिग्विजय पर भी उमा ने साधा निशाना

एंकर- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर बड़ा बयान दिया है…. इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह और धारा 370 पर बड़ी बातें भी कहीं है। उमा भारती ने कहा है कि का अटल जी मेरे पिता के समान थे, मैं उनको बहुत परेशान करती थी, लेकिन दुःख इस बात का है कि उनसे माफी नही मांग पाई, 8 साल की उम्र से बहुत परेशान करती थी। उनसे बहुत जिद्द करती थी, वो पूरी भी कर देते थे फिर भी धन्यवाद नही कहती थी। इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि आज अटल जी होते तो धारा 370 हटने पर सबसे ज्यादा खुश होते। वही दिग्विजय सिंह के टिवट उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि मेरे हाथों दिग्विजय सिंह राजनैतिक अंत हुआ है। लेकिन उनका कहना सही है कि बापू के कातिल जिंदा है, बापू की असली कातिल कांग्रेस है, गोडसे ने तो बापू के शरीर को मारा था, कांग्रेस ने तो बापू की आत्मा को मारा है, बापू कांग्रेस खत्म करना चाहते थे। कांग्रेस जब तक भारत मे रहेगी तब तक बापू के हत्यारे के रूप में कातिल कांग्रेस जिंदा रहेगी। इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि बालाकोट पर हमे इमरान के सर्टिफिकेट से कोई मतलब नही है, भारत मे जिन लोगो ने आर्मी के शौर्य पर सवाल उठाए थे, वो कलंकित हुए है। क्योंकि धारा 370 हटने से साबित हो गया है, कि 56 इंच नही, 56 हज़ार इंच के सीने वाले का काम है। आपको बता दे कि उमा भारती अपने अलप प्रवास पर ग्वालियर आयी हुई थी।

बाइट- उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री

ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT