उंचेहरा में दिखा अन्नदाता का आक्रोश

सतना जिले में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। पहले तो पाले की ठंड के साथ गिरे ओले और फिर खाद की किल्लत ने किसानों का जीना हराम कर रखा है। जिससे आक्रोशित होकर सतना-मैहर सड़क को जाम कर बीच सड़क में ही लेट गये। जिससे सड़क मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। आक्रोशित किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्यायाधीश की गाड़ी को भी रोक दिया। किसानो का आरोप है कि वे महीनों से खाद के लिए भटक रहे हैं पर सरकार ने पर्याप्त मात्रा में खाद आबंटित नहीं की है इसलिए उनको खाद नहीं मिल पा रही है। साथ ही खाद वितरण केंद्र चेहरा देखकर खाद का वितरण कर रहा है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता गया प्रसाद सिंह का कहना है कि यदि जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो चक्का जाम किया जाएगा।

(Visited 160 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT