इधर कांग्रेस आरोप प्रत्यारोपों में व्यस्त हैं. और धर पच्चीस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. जमीनी स्तर पर तो बीजेपी की तैयारियां जोरों पर चल ही रही हैं. अधिकारियों के स्तर पर भी काम शुरू हो चुका है. ये अंदाजा लगाया जा रहा है प्रदेश में नई मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति से. 1988 बैच की वरिष्ठ आईएएस वीरा राणा को मध्यप्रदेश की नई मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाई गई हैं. वीरा राणा वैसे तो कई अहम पदों पर रही हैं. पर इसमें भी सबसे मुख्य था पर्यटन विकास निगम की एमडी रहते हुए सिंहस्थ की तैयारी कराना. उनकी नियुक्ति इस बात की सबूत है कि आने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रशासनिक जमावट शुरू कर दी है. सिर्फ राणा की नियुक्ति ही नहीं मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को औपचारिक रूप से तबादले और पदस्थापना से जुड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यानि लॉकडाउन से ही बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपने मोहरे जमाने शुरू कर दिए हैं.