ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय काम के लिए भोपाल मंडल के विदिशा स्टेशन को देश का पहला ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार मिला है। 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में मंडल रेल प्रबंधक भोपाल शोभन चौधरी को इसके लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उपस्थित रही। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक शोभन चौधरी को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। आपको बता दें कि ऊर्जा बचत के क्षेत्र में भोपाल मंडल में लगातार कार्य किए जा रहे हैं और हर साल लगभग 10 लाख रुपए की बिजली की बचत की जा रही है।