वन कर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो आया सामने

मामला विदिशा जिले के लटेरी का है। जहाँ इन दिनों वनकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में कुछ वनकर्मी ग्रामीणों से लकड़ी ले जाने के एवज में 5 हजार रुपये ले रहे हैं। हालाँकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते पर एक अखबार में छपी खबर के अनुसार अधिकारी मामले की जांच करवाने की बात कर रहे हैं। जबकि वन कर्मियों का कहना है कि वह पैसे रसीद काटने के लिए लिए गए थे। और ग्रामीणों को कहा गया था कि आप रसीद ऑफिस से ले जाएं। हालांकि वीडियो में हुई बातचीत से साफ नजर आ रहा है कि वन कर्मचारी अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई करनी की बात कही है। और मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है।

(Visited 160 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT