वारासिवनी पुलिस ने पकड़ा नाबालिग चोर

वारासिवनी में पुलिस ने मुखबिर की मदद से एक शातिर नाबालिग चोर को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस को आरोपी के पास चोरी का सामान भी मिला है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने पिछले कुछ दिनों में हुई चोरियों की जिम्मेदारी भी ली है। मामले में नाबालिग बालक के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर पुलिस ने उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं वारदात करने के बाद फरार चोरी के मास्टरमाइंड राहुल पालेवार की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में की गई कार्यवाई में थाना प्रभारी मो.समीर खान,सहायक उपनिरीक्षक जियालाल पांचे, प्रधान आरक्षक 888 उमेश दीएवार, आरक्षक जय प्रकाश ठाकरे, आर.शिवम कोकोटे, आर ज्ञानचंद परते, आर विनोद राठौर,आर सरफराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(Visited 130 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT