वारासिवनी में गुरुवार को किसानों की कर्जमाफी का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें प्रदेश के खनिज और संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल भी शामिल हुए। इस दौरान प्रदीप ने किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिया और मंच से बेलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम किया है। और आगे भी सरकार अपने वचनपत्र के अनुसार ही काम करेगी। प्रदेश में कोई भी किसान कर्ज में डूबा नहीं रहेगा। हमारी सरकार ने जो वादा कि या था उसे पूरा करके दिखाया है। इस अवसर पर उन्होंने शाल श्रीफल देकर किसानों का सम्मान
किया।
साथ ही बताया कि ऋण माफी प्रमाण पत्र मिलने के बाद किसान बैंक से नोड्यूज प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसका मतलब होगा कि उनके ऊपर अब बैंक का कोई कर्ज बकाया नहीं है।