वारासिवनी के ग्राम खापा में बिना अनुमति बोरवेल खनन में लगी बोरवेल मशीन सहित कुल 2 वाहनों को राजस्व अमले ने जब्त कर तहसील कार्यालय में खड़ा करवा दिया है। गौरतलब है कि बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले को जल अभाव क्षेत्र घोषित कर दिया है। जिसके तहत बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कोई व्यक्ति सिंचाई या औद्योगिक उपयोग के लिए नलकूप खोदना चाहता है तो उसे निर्धारित प्रारूप में फीस के साथ संबंधित एसडीएम को आवेदन देकर परमीशन लेनी पड़ती है। लेकिन ग्राम खापा में ऐसी कोई परमीशन नहीं ली गई थी। जिसके बाद राजस्व अमले ने खुदाई में लगी मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है जप्त की गई मशीन राशि बोरवेल कंपनी सिवनी की है।