वीडियो वायरल होते ही सूबेदार को छुट्टी शिवराज ने साधा निशाना

– इंदौर में ट्रैफिक सूबेदार से कांग्रेस नेताओं के उलझने का मामला अब कांग्रेस के गले की हड्डी बनता जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग लगातार सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने सूबेदार को ही गलत ठहराया है। जिसके बाद सरकार ने सूबेदार को छुट्टी पर भेज दिया है। सरकार के इस निर्णय पर पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है। शिवराज ने लिखा है कि “मैंने सुना है कमलनाथ सरकार ने इस निडर पुलिस अफ़सर को अपना कर्तव्य निभाने के लिए और कांग्रेस की गुंडागर्दी को न मानने पर लाइन अटैच करवा दिया है। वाह, @RahulGandhi जी वाह, क्या यही कांग्रेस का क़ानून प्रति सम्मान है?” शिवराज की टिप्पणी के बाद इस मामले पर राजनीति और भी गरमाने की संभावना है। और भाजपा आगामी चुनाव में भी इस मुद्दे को भुना सकती है।

(Visited 73 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT