विधानसभा टिकट के लिए इस नेता से Scindia ने लिए 1 करोड़ रुपये, वरिष्ठ कांग्रेस नेता का सनसनीखेज आरोप

#jyotiradityascindia
#mpnews
#newslivemp
#congress
#vidhansabhaticket
#sartajsingh
#manakagarwalonscindia
#bjp
#upchunav2020
#hoshangabad

उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने में कांग्रेस कोई चूक नहीं करना चाहती. आलम तो ये है कि सिंधिया के बहाने कांग्रेस के उन नेताओं को भी सुर्खियों में आने का मौका मिल गया है. जिनकी बख्त धीरे धीरे पार्टी में कम हो रही है. एक दौर में पार्टी के प्रवक्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणकअग्रवाल भी सिंधिया पर आरोप लगा कर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में सिंधिया का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टिकट की आस लगाए रखने वाली अनीता नाम की महिला आरोप लगा रही है कि उनसे पचास लाख रूपये लेने के बाद भी पार्टी से उन्हें टिकट नहीं मिला. इस खबर को और आगे बढ़ाते हुए माणक अग्रवाल ने एक नया दावा किया है. अग्रवाल ने सिंधिया पर सनसनखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी से कांग्रेस आए सरताज सिंह को टिकट दिलाने के लिए सिंधिया नेएक करोड़ रूपये लिए. माणक का ये तक कहना है कि खुद सरताज इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि उन्होंने सिंधिया को रूपये दिए. ये आरोप उस वक्त के हैं जिस वक्त सिंधिया कांग्रेस में थे. अब उनके पार्टी बदलने के बाद माणक अग्रवाल ने इस मामले की जांच की मांग भी की है.

(Visited 84 times, 1 visits today)

You might be interested in