मध्यप्रदेश में भाजपा ने विधानसभा में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की तैयारी की है। भाजपा की ओर से जहां विजय शाह को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है वहीं सोमवार शाम को राजनाथ सिंह, विनय सहस्त्रबुद्धे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष का चयन भी किया जा रहा है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम सामने आया था लेकिन अब उनके हटने के बाद नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव के नाम पर विचार किया जा रहा है।