कमलनाथ सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए पुलिसकर्मियों को अवकाश देना शुरू कर दिया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल और अन्य जिलों पहले ही यह व्यवस्था शुरू हो चुकी है। और विदिशा में भी शनिवार से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी बहुत खुश दिखाई दिए और कमलनाथ सरकार का धन्यवाद देते नजर आए। इन पुलिसवालों से न्यूज लाइव संवाददाता ने खास बातचीत की इस दौरान पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।