विदिशा में रेलवे विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए प्लेटफार्म के पास बने कई मकानों को हटवाया….जानकारी के अनुसार विदिशा के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास कई दुकाने और मकान अवैध रूप से बने हुए थे जिन पर विभाग ने अतिक्रमण करवाया और कई मकानों और दुकानो को रेलवे विभाग ने जे.सी.बी की मदद से तोड़ कर हटाया…