विदिशा के कोकनगढ़ जंगल में एक तेंदुए का करीबन 10 दिन पुराना शव पाया गया है। वन विभाग की टीम ने जंगल पहुंचकर तेंदुए के शव को हिरासत में ले लिया है। और शव का पीएम कराकर उसे जला दिया है। वहीं वन विभाग की टीम तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। चूंकि तेंदुए का शव जंगल में पत्तों से ढंका हुआ और मिट्टी में दबा हुआ मिला है। इसलिए तेंदुए का शिकार होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन तेंदुए के शरीर के सभी अंग मौके पर पाए गए हैं जिससे शिकार की आशंका कम होती है। वहीं वन विभाग की टीम का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।