पर्यटन नगरी महेश्वर में बन रही फ़िल्म दबंग 3 की यूनिट पर ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान पहुँचाने के आरोप लगे हैं। यहाँ शूटिंग टीम ने शूटिंग के लिए लगाए गये शेट को उतारने के दौरान प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया । जिसकी जानकारी लगते ही स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल करते हुए जमकर विरोध शुरू कर दिया है। साथ ही कुछ नागरिकों ने कलेक्टर के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अश्विन जोशी ने आरोप लगाया कि सीएम कमलनाथ के दबाव में शूटिंग टीम पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुँचने से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँची है।