#bjpsadsyataabhiyan
#mpnews
#newslivemp
#sagar
#surkhividhansabha
#govindsinghrajput
#upchunav2020
#bjp
#congress
सीटें खाली होने के छह माह के भीतर मध्यप्रदेश में उपचुनाव हो सकेंगे क्या. कोरोना के हालात के चलते ऐसा कोई नहीं बता सकता. लेकिन सिंधिया समर्थकों की सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है. चुनाव लड़ने और जीतने के लिए वो इतने उत्साहित हैं कि ये भी भूल गए कि कोरोना काल में किस तरह जनता के बीच पेश आना है. सागर में बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. जिन्हें सदस्यता दिलाने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिन्हें सुरखी से टिकट मिलना लगभग तय है कोरोना के सारे नियम कायदे भूल गए. खुद को मास्क लगाना भूले ही उनके साथ साथ वहां जितने लोग मौजूद थे सबको सोशल डिस्टेंसिंग की कोई फिक्र नहीं थी. अपना जनाधार बढ़ाने के लिए मंत्रीजी ने तो जोरदार तैयारी कर ली. लेकिन लोगों को जिस संकट में झोंक दिया उसका जवाब कौन देगा.