मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान कई जगहों पर झड़प हुई। भिंड और गढ़ाकोटा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भिंड विधानसभा क्षेत्र के अकोड़ा नगर पंचायत में शासकीय महाविद्यालय के बाहर दो पक्षों में फर्जी मतदान के चलते विवाद और मारपीट हो गई। विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची वहीं, रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में भी कांग्रेस और भाजपा की महिलाएं एक दूसरे पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए लड़ पड़ीं। वहीं दोनों ही पार्टियों के पुरुष कार्यकर्ताओं के बीच भी जमकर मारपीट हुई।