वारासिवनी में नए थाना प्रभारी कमल निगवाल ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाला….इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होनें कहा की वह पहला प्राथमिकता नगर में बढ़ रही चोरीयों की रोकथाम लगाना होगा….साथ ही उन्होनें कहा की रात में गस्त भी बढ़ाई जाएगी …..वहीं जुआ,सट्टा ,दारू जैसे अन्य अपराधों पर भी लगाया जाएगा…..साथ ही नाबालिक बच्चों के वाहन चलानें और यातायत नियमों को समझानें के लिए स्कूलों में सेमिनारों का भी अयोजन किया जाएगा…..