ग्वालियर जिले की बीएसएफ अकादमी में जवानों के साथ ही डॉगी को भी प्रशिक्षण दिया जाता है… संदिग्ध सामान, विस्फोटक और ड्रग्स तलाशने में डॉगी मददगार साबित होते हैं जिसके चलते बीएसएफ अकादमी में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। हर साल यहां ढाई सौ डॉगी तैयार किए जाते हैं, इनको सुरक्षा और जांच में दक्ष बनाया जाता है फिर देश की विभिन्न सरकारी सुरक्षा ऐजेंसीयों को सौंप दिया जाता है…. डॉगी को सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही योग और स्वच्छता के गुर भी सिखाए जाते हैं….गणतंत्र दिवस के मौके पर इन डॉगी ने बीएसएफ के जवानों के साथ योग और व्यायाम किया….