राजधानी भोपाल से लगे रायसेन जिले के विश्व धरोहर ऐतिहासिक मंदिर भोजपुर में भी महाशिवरात्रि की धूम देखी जा रही है।
भोजपुर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है और महाशिवरात्रि के त्योहार पर पर इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस दिन यहां ऐतिहासिक मेला लगता है और भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए लंबी लंबी कतारें लगती है।यहां मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आते हैं महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोजपुर पहुंचते हैं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है मगर इस बार भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस की और चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।