प्रदेश में अब तक सिर्फ गुंडे ही गुड़ागर्दी करते नजर आ रहे थे। पर अब पुलिस ने भी यह काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को मुरैना में क्षेत्र के सीएसपी की गुंडागर्दी देखने को मिली। सीएसपी साहब ने यहां छौदाटोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। दरअसल टोल प्लाजा पर गाड़ी निकालने की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद सीएसपी साहब ने बेचारे कर्मचारियों को पीट दिया। हालांकि यह मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं टोल कर्मचारियों ने सीएसपी पर शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।