ईस्टर पर्व के मौके पर दमोह के ग्रेवियाट मसीही कब्रिस्तान में सुबह 4 बजे से आराधना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। और कब्रगाहों पर मसीही समाज के लोगों ने दुनिया से जा चुके अपने परिजनों को कैंडल्स और अगरबत्ती जलाकर याद किया। और सभी ने यीशु के जी उठने का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया।
आपको बता दें कि जिस यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाकर, यातनाएं देकर, मार दिया था। वही प्रभु यीशु आज ही के दिन पुनः जी उठे थे। उन्ही की याद में दुनिया भर में ईस्टर पर्व मनाया जा जाता है।