मामला सीहोर जिले के रेहती का है। जहाँ एक युवक अश्लील वीडियो को वायरल करने की आड़ में युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। इस युवक का नाम जेद बताया जा रहा है। जो कि सकलनपुर का रहने वाला है। जेद पीड़िता को होशंगाबाद कॉलेज में मिला था। इस दौरान उसने युवती को नशीली मिठाई खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल करने की आड़ में युवती के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद युवक ने अश्लील वीडियो वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता थाने पहुंची रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 376 और हरिजन एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।