धारा 370 के हटने पर पूरे देश में भूचाल का माहौल था… कांग्रेसी नेताओं ने तो पुरजोर विरोध किया लेकिन कुछ कांग्रेसी नेता ऐसे भी थे जिन्होंने धारा 370 के हटने का समर्थन भी किया और इसके लिए भाजपा को बधाई भी दी… सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट का समर्थन किया था… जिसके बाद सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने भी सिंधिया के सुर में सुर मिलाए थे… अब कई नेताओं के समर्थन के बाद राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया है… जिसके बाद अब राजस्थान की राजनीति में भी उसी तरह के संग्राम हो सकता है… अब देखना होगा कि धारा 370 पर कांग्रेस हाईकमान के विरोध के बाद इन नेताओं के समर्थन पर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी क्या एक्शन लेतीं हैं