पूरा देश कोरोना से परेशान है. लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के परेशान होने का सबब कुछ और ही है. वो इन दिनों कुछ अनवॉन्टेड नंबरों से परेशान हैं. परेशानी का सबब ये कि इन नंबरों से उन्हें लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी साझा की. और वो नंबर्स भी जिनसे उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं. ट्विटर पर दिग्विजय ने वो पूरी लिस्ट भी डाली है जिनसे उन्हें फोन आ रहे हैं. इसकी जानकारी वो डीजीपी और सर्विस प्रोवाइडर को भी दे चुके हैं पर अब तक उनकी मुश्किल खत्म नहीं हुई. सो उन्होंने फोन को स्विच ऑफ ही करना बेहतर समझा.