श्रीलंका में बुर्का बैन होने के बाद भारत में भी इसको लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है लेकिन मुस्लिमों की अच्छी खासी तादाद वाले केरल राज्य में एक मुस्लिम संस्था ने बुर्के पर पहले ही बैन लगा दिया है। कालीकट की मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी ने 17 अप्रेल को एक सर्कुलर जारी किया है जिसके मुताबिक सोसायटी के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों में बुर्का पहनने पर रोक लगाने की बात कही गई है। इस सर्कुलर में कोर्ट का हवाला दिया गया है जिसके मुताबिक बदलते समाज के खिलाफ किसी भी परिधान को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। यह सिर्फ बुर्के पर ही लागू नहीं है बल्कि कोई भी ड्रेस या यूनिफार्म जो उचित नहीं है उसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। इस सर्कुलर के तीसरे पैराग्राफ में साफ तौर पर कहा गया है कि महिलाओं के चेहरे को ढंकने वाली कोई भी ड्रेस को बैन किया जाना चाहिए। हालांकि MES यानी कि मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी के इस सर्कुलर के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताना भी शुरू कर दिया है।