Bihar में फेल हुई महागठबंधन की पहली बैठक. सोनिया गांधी के शामिल न होने से बढ़े टूट के आसार!

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति उफान पर है. बीजेपी और नितिश कुमार के खिलाफ महागठबंधन पूरा जोर मार रहा है. पर ऐन चुनाव से पहले जो खबर आ रही है वो इस महागठबंधन के लिए अच्छी नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने का दम भर रही कांग्रेस और आरजेडी के चलते महागठबंधन ही टूटता नजर आ रहा है. दरअसल कांग्रेस और राजद समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों ने डिजिटल बैठक रखी थी. जिसमें चुनाव पर चर्चा होनी थी. लेकिन इस बैठक में न कांग्रेस से सोनिया गांधी शामिल हुईं और न ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल हुए. कांग्रेस की ओर से इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. राजद की तरफ से मनोज झा ने शिरकत की. सभी ने एकमत हो कर कहा कि लोग बिहार में मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान हैं. इसलिए अब प्रदेश में महागठबंधन सरकार का बनना बहुत जरूरी है. लेकिन इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे सका कि जब शुरूआती चीनी बैठकों में ही महागठबंधन से जुड़े आलानेता शामिल नहीं हो रहे हैं तो चुनाव तक कैसे एकजुट रहेंगे और कैसे नितिश सरकार को चुनौती देंगे.
#BiharElection
#NitishKumar
#NDA
#bjp
#congress
#viral
#biharmahagathbandhan

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in