BJP का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, Rahul की नहीं सुन रहे कांग्रेसी मुख्यमंत्री

#rahulgandhi
#nationalnews
#newslivenational
#congress
#bjp
#ravishankarprasad
#corona
#covid19

कोरोना पर रणनीति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरना कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ही भारी पड़ गया है. मानो उनका वार कोई बूमरेंग हो गया जो उतनी ही तेजी से पलट कर वापस आया है. जितनी तेजी से उसे विपक्षी दल पर फेंकने की कोशिश की गई थी. राहुल गांधी ने लॉकडाउन पर सवाल उठाए और पूछा था अब क्या रणनीति है. राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल किया है कि खुद कांग्रेसी राज्य ही राहुल गांधी की नहीं सुन रहे क्या. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले कहा था कि लॉकडाउन के अलावा कोई और इलाज नहीं है. पंजाब, राजस्थान ने सबसे पहले लॉकडाउन किया. महाराष्ट्र में भी सबसे लंबा लॉकडाउन रहा है. फिर वहां क्यों मामले बढ़ हे हैं. क्या कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी राहुल गांधी की नहीं सुन रहे. रविशंकर प्रसाद का आरोप है कि राहुल गांधी लगातार देश को इस संक्रमण काल में कमजोर करनेक कोशिश कर रहे हैं.

(Visited 130 times, 1 visits today)

You might be interested in