ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस को एक ही पल का इंतजार था. ये पल था उपचुनावों के लिए टिकट बांटने का वक्त. कमलनाथ खूब जानते थे कि जब टिकट देने का वक्त आएगा उस वक्त बीजेपी में नए पुराने की जंग छिड़ेगी और घमासान शुरू हो जाएगा. बीजेपी का समय अब शुरू हो चुका है. टिकट के लिए बीजेपी के दो नेता बुरी तरह लड़ पड़े हैं. लड़ाई इतनी जबरदस्त है कि खुलकर मीडिया के सामने आ गई है. ये दोनों ही नेता ग्वालियर चंबल से ताल्लुक रखते हैं. एक हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के भतीजे अनूप मिश्रा. और दूसरे हैं नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी जय सिंह कुशवाह. दोनों ही नेता टिकट के लिए हैरान परेशान हैं. और इन दोनों को ही टिकट मिल पाना मुश्किल है. मामला कुछ यूं है कि अनूप मिश्रा ने कुशवाह के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कह दिया कि जो कूड़ा करकट हैं वही पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. ये बात जय सिंह कुशवाह को पता चली और उसके बाद बीजेपी में अंदर ही अंदर जवाबी द्वंद्व शुरू हो गया. जय सिंह कुशवाह ने भी तंज कसा कि मिश्रा खुद अपने लिए टिकट चाहते हैं. लेकिन पार्टी दो साल से उनकी तरफ देख भी नहीं रही है. इसलिए मिश्रा बहक रहे हैं. और लाइमलाइट में आने के लिए ऐसी बाते कर रहे हैं. जाहिर है अब जवाब देने की बारी अनूप मिश्रा की है. ये सिलसिला ऐसी ही आगे बढ़ता रहा तो बीजेपी नेताओ की इस टीस का फायदा कांग्रेस जरूर उठाने में कामयाब होगी. #jaisinghkushwahaonanoopmishra #anoopmishraonjaishingkushwah #jaisinghkushwah #anoopmishra #joura #gwalior #upchunav2020 #byelection2020 #bjp #congress #narendrasinghtomar