इंडियन सोशल मीडिया में अक्सर बताया जाता है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास 2 बिलियन डॉलर यानी 12 सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी है और वो दुनिया की चौथी सबसे अमीर पॉलिटीशियन हैं या उनकी प्रॉपर्टी ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा है। दरअसल ये खबरें 2013 में हफिंगन पोस्ट नामक एक इंटरनेशनल मैग्जीन के सर्वे के बाद सामने आई थीं। हफिगन पोस्ट ने दुनिया के 20 सबसे अमीर पॉलीटिशियन्स की लिस्ट जारी की थी जिसमें सोनिया गांधी को ब्रिटने की महारानी, ओमान के सुल्तान और सीरिया के राष्ट्रपति से भी ज्यादा अमीर बताया गया था। हालांकि हफिगन पोस्ट के पास सोनिया गांधी की प्रॉपर्टी की जानकारी किस सोर्स से आई थी इसका खुलासा नहीं किया गया था। हफिगन पोस्ट की इस लिस्ट के हवाले से कई भारतीय अखबारों और मैग्जीन्स ने भी सोनिया को दुनिया की चौथी सबसे अमीर पॉलिटीशियन बताकर लेख लिखे थे यही नहीं इस लिस्ट को लेकर बीजेपी समर्थकों ने काफी हल्ला मचाया था और सोनिया की संपत्ति की जांच की मांग की थी। लेकिन बाद में कांग्रेस के विरोध के बाद हफिगन पोस्ट ने अपनी लिस्ट से सोनिया गांधी का नाम हटा दिया था। तो अब सवाल उठता है कि आखिर सोनिया गांधी की प्रॉपर्टी कितनी है? चुनाव आयोग में जमा किए गए सोनिया गांधी के एफिडेविट को सही माना जाए तो सोनिया के पास लगभग 11.82 करोड़ की प्रॉपर्टी है। 2019 के सोनिया के हलफनामे के मुताबिक उनके पास लगभग साढ़े चार करोड़ की चल संपत्ति है, उनके पास 60 हजार रुपए नगद और बैंकों में 16.5 लाख रुपए जमा हैं। खास बात ये है कि सोनिया ने अपने बेटे राहुल गांधी को 5 लाख रुपए का कर्ज भी दे रखा है। तो सोनिया के एफिडेविट की मानें तो उनके पास 12हजार करोड़ नहीं बल्कि 12 करोड़ की प्रॉपर्टी है।