दुनिया भर में कोरोना का कहर बरस रहा है लेकिन चीन को इसकी वजह से दोहरी मार पड़ रही है। चीन में मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियां अब दूसरा आशियाना तलाश रही है उसमें से आईफोन कंपनी एप्पल भी एक है जो अब भारत में अपने लिए नए अवसर तलाश रही है। एप्पल के सीईओ टिम कुक भी साफ कर चुके हैं कि बहुत जल्द भारत में एप्पल के आईफोन बनना शुरू हो जाएंगे इसकी मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि अभी इंडिया ने जो अपनी पॉलिसी में बदलाव किए हैं और उन्हें विदेशी कंपनियों के लिए आसान बनाया है। वहीं नए नियम एप्पल को भी इंडिया में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने के लिए आकर्षित कर रहे है। उम्मीद है कि बहुत जल्द एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में ही होगी।