CM Ashok Gehlot ने विधायकों से कहा ‘पूरा है विश्वास’, फिर क्यों पड़ी बाड़ाबंदी की जरूरत?

#rajasthan
#bjp
#congress
#politics
#viral
राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भी सियासी भूचाल आया हुआ है. इस चुनाव में दस दिन भी नहीं रह गए. और राजस्थान में नौबत विधायकों को बचाने की आ गई है. कांग्रेस को डर हैं कि बीजेपी चुनाव से पहले विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है. इसलिए निर्दलीय विधायकों समेत 110 विधायकों को जयपुर के दिल्ली रोड स्थित एक रिसोर्ट में रुकवाया गया. कांग्रेस के आला नेता लगातार इस रिसोर्ट में आजा रहे हैं. कांग्रेस के पर्यवेक्षक और चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी रिसोर्ट में ही हैं. इस बीच राज्स्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों पर भरोसा जताया है और बड़ी बात कह दी है. गहलोत ने कहा कि हमारे विधायक बहुत समझदार हैं. उन्हें खूब लोभ लालच दिया गया लेकिन वो किसी की बातों में नहीं आए. गहलोत ने आगे कहा कि ये हिंदुस्तान का एकमात्र राज्य है जहां एक पैसे का सौदा नहीं होता. मुझे इस बात पर गर्व है. पर सवाल ये है कि जब अपने विधायकों पर इतना ही भरोसा है तो इस बाड़ा पॉलीटिक्स की जरूरत ही क्या थी. इस बात पर बीजेपी भी चुटकी लेने से नहीं चूकी है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. सच ये है कि पार्टी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है.

(Visited 174 times, 1 visits today)

You might be interested in