कोरोना काल में इन हीरोज को याद रखऩा भी जरूरी है

कोरोना से निपट रहे हीरोज के चर्चे हर तरफ हैं. पर हर जंग में कुछ अनसंग हीरोज भी होते हैं जो बेहद खामोशी से कुछ ऐसा कर जाते हैं कि मिसाल बन जाता है. ऐसी ही मिसाल बने हैं भोपाल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शैलेष लुणावत. जो खुद अपने हाथ से 15 सौ लोगों के लिए खाना बना रहे हैं. जिनके फूड पैकेट्स बना कर रोजाना जरूरमदों को बांटे जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए डॉ लुणावत रोज ये काम कर रहे हैं. ताकि कोरोना काल में कोई भूखा न सोए.

(Visited 2844 times, 1 visits today)

You might be interested in