corona से बचाने वाली कार बनाने का China का दावा, सच है फिर नई चालबाजी?

अपना सामान बेचने में चीनी दीमाग का वाकई कोई जवाब नहीं है. अब चीन ने ऐसी कार बनाने का दावा किया है जो आपको वायरस से बचा सकती है. कार बनाने वाली कंपनी ने एंटी वायरस कार बनाने का दावा किया है. गीली वो कंपनी है जो लंदन ब्लैक कैब्स भी बनाती है. एंटी वायरस कार का मतलब ऐसी कार है जो आपको कैबिन के अंदर मास्क जैसा माहौल तैयार करके देगी. आसान शब्दों में समझें तो कार के अंदर ऐसा माहौल होगा जो आपको वायरस से बचाएगा. हालांकि कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स इस तरह के दावों को सिर्फ गिमिक्स करार दे रहे हैं और इनके बहकावे में न आने की सलाह भी दे रहे हैं. बीबीसी ने चाइना मार्केट रिसर्च के एमडी श्वॉन रीन के हवाले से लिखा है कि आने वाले वक्त में कंपनियां अपने प्रोडेक्ट्स बेचने के लिए ऐसी ही स्ट्रेटजीस पर काम करेंगी. रीन ने ग्राहकों को सलाह भी दी है कि वायरस और खासतौर से कोविड 19 से बचाने का दावा करने वाली किसी भी कार को खरीदने से पहले सावधान रहें. मार्केट एक्सपर्ट्स की इस तरह की राय से ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या एंटी वायरस कार सिर्फ एक छलावा है या वाकई ऐसी कोई कार मार्केट में जल्द आने वाली है.

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in