Eid की नमाज के लिए मस्जिद जाने से पहले ये नियम जान लेना भी जरूरी है

#eid
#newslivenational
#jamamasjid
#namaz
#delhi
#dilli
#corona
#covid19
कोरोना वायरस के चलते इस बार मस्जिदों में ईद की रौनक जरा कम नजर आएगी. खासतौर से दिल्ली में ईद पर नमाज को लेकर कुछ खास नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. इससे पहले अलविदा जुमे पर भी दिल्ली की कई मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं हुई. मस्जिद के खिदमगारों समेत सिर्फ पांच लोग ही एक बार में नमाज पढ़ सके. ईद पर भी यही दस्तीर कायम रहेगा. जिसमें सिर्फ कुछ नमाजी और खिदमतगार ही नमाज अदा कर सकेंगे. बाकी लोग घरों में ये नमाज पढ़ेंगे. जामा मस्जिद कमेटी के सदर नईमुद्दीन कुरैशी औऱ सह सचिव ताहिर आजाद ने अपील की है कि जिस तरह लॉकडाउन में लोगों ने घरों से नमाज अदा की उसी तरह ईद पर भी करें. और प्रशासन के आदेशों पर अमल करें. दिल्ले ही नहीं हर प्रदेश के पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि मौलवियों की मदद से लोगों तक ये अपील पहुंचे कि वो ईद पर भी घर से ही नमाज करें. ताकि ईद की रौनकों पर कोरोना की नजर न लग जाए.

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in