केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, गांधी परिवार से वापस ली गई SPG सुरक्षा

राजीव गांधी की हत्या के बाद गांधी परिवार को दी गई spg सुरक्षा को अब वापस ले लिया जाऐगा… जिसके बाद सोनिया गांधी.. राहुल गांधी.. और प्रियंका गांधी को दी गई spg सुरक्षा के बदले अब इन्हें सीआरपीएफ की ‘ जेड प्लस ‘ सुरक्षा दी जाएगी… बतादें की लिट्टे के आतंकवादियों ने 21 मई 1991 को राजीव गांधई की हत्या कर दी थी… जिसके बाद spg कानुन में संसोधन कर पुरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा दी गई थी… लेकिन केंद्र सरकार ने इनकी सुरक्षा का आकलन कराया है जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अब गांधी परिवार को spg सुरक्षा के बदले जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी… इस फैसले के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ही एक ऐसे वीवीआईपी होंगे जिनके पास spg सुरक्षा होगी….

(Visited 24 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT