हरियाणा की 15 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय, ये रहे नाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी ने फिलहाल प्रत्याशियों के नामों की अधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसके बावजूद प्रदेश की 15 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी शत प्रतिशत तय हैं. तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कौन हैं कांग्रेस के वो 15 प्रत्याशी जिन्हें टिकट मिलने वाला है… मेहम से आनंद सिंह दांगी, गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, झज्जर से गीता भुक्कल, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, खरखुदा से जयवीर सिंह, पलवल से करनसिंह दलाल, तोशम से किरण चौधरी, आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, बैरी से रघुवीर सिंह काडियान, कैथल से रणदीप सिंह सुरजेवाला, हांसी से रेणुका बिश्नोई, कलानौर से शकुंतला खटक, बड़ोदा से श्री कृष्ण हुड्डा, होदल से उदयभान. ये वो पंद्रह नाम है जिन्हें टिकट मिलना तकरीबन तय है. दरअसल ये सब हरियाणा के मौजूदा विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ये तय कर चुकी है कि किसी भी मौजूदा विधायक को बदला नहीं जाएगा. या यूं कहें कि वो किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है. इसलिए मौजूदा विधायकों के टिकट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके बाद से इन पंद्रह उम्मीदवारों को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

(Visited 214 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT