पीओके यानि कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है. जिस दिन से पाकिस्तान ने पीओके में चुनाव कराने के सपने देखना शुरू किए हैं. उस दिन से पीएम नरेंद्र मोदी ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. अब पीओके के मौसम का हाल बता कर भारत ने फिर साफ कर दिया है कि पीओके के तहत आने वाले गिलगित और बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान नजर न लगाए. दरअसल मौसम विभाग की वेबसाइट पर अब तक सारे राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर के मौसम का हाल भी बताया जाता है. पहली बार आईएमडी की वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर के साथ गिलगित और बाल्टिस्तान का मौसम भी बताया गया. इसे एक तरह से यही कहा जा सकता है कि गिलगित और बाल्टिस्तान का नाम सरकारी सूचि में जुड़ने लगा है. अब इस लिस्ट का इशारा पाक पीएम इमरान खान भी समझ लें तो बेहतर होगा.