Indian railway ने तैयार किया jeewan, महामारी के इलाज में होगा मददगार

कोरोना वायरस की इस जंग में मददगार बन कर आया है भारतीय रेलवे. रेलवे ने इस जानलेवा खतरे के बीच बेहद सस्ते वेंटिलेटर तैयार किए हैं. रेलवे का दावा है कि इनके जरिए हजारों लोगों की जान बच सकी है. इन सस्ते वेंटिलेटर्स को जीवन नाम दिया गया है. जिन्हें कपूरथला रेल डिब्बा कारखाना में बनाया गया है. अभी देश के अधिकतम वेंटिलेटर की संख्या 57 हजार है. जब विकट परिस्थितियों में 2 लाख से ज्यादा वेंटिलेटर्स की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि अभी इन वेंटिलेटर्स का फिलहाल उपयोग नहीं किया जा सकता. आईसीएमआर से मंजूरी मिलने के बाद ही ये वेंटिलेटर्स अस्पतालों तक पहुंच सकेंगे. पर उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी मिलेगी और ये सस्ते वेंटिलेटर्स लोगों की जान बचाने में सहायक बनेंगे.

 

(Visited 29 times, 1 visits today)

You might be interested in