विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हलफनामा दाखिल किया है. और इसमें जो जानकारी दी है वो चौंकाने वाली है. शपथ पत्र के मुताबिक पिछले पांच सालों में उनकी वार्षिक आय 19 लाख 37 हजार 924 रुपये हैं. अगर नकदी की बात करें तो रघुवर दास के पास 41 हजार 600 रुपये कैश हैं, और उनकी पत्नी रुक्मणि देवी के पास 31 हजार नकदी है.रघुवर दास के पास मौजूद बैंक जमा, शेयर और गहने जेवरात का कुल मूल्य 66 लाख 57 हजार 807 रुपये हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 18 लाख 51 हजार 174 रुपये की संपत्ति हैं. इस तरह से रघुवर दास की कुल संपत्ति 85 लाख आठ हजार 981 रुपये है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके पास न तो कोई जमीन है न ही मकान. शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास कृषि भूमि भी नहीं है, न ही उन्हें कोई पैतृक संपत्ति विरासत में मिली है. गैर कृषि भूमि यानि ऐसी जमीन जो खेती योग्य नहीं है, उसके नाम पर भी सीएम या उनकी पत्नी के पास कुछ नहीं है.