झारखंड विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद से ही उम्मदवारों की लिस्ट सभी पार्टियां तैयार कर रही हैं…. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इनदिनों आईपीएस उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को ले कर है… कयास ये हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में करीब आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी विधायकी के लिए हाथ अजमा सकते हैं….. इन उम्मीदवारों में से सबसे ज्याद चर्चा पूर्व डिजीपी डीके पांडेय की है…. जो हाल में ही भाजपा में शामिल हुए हैं… इसके अलावा सिमडेगा से रेजी डुंगडुंग ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है… साथ ही पंजाब कैडर के पूर्व आईपीएस अरुण उरांव… आईजी से सेवानिवृत्त हुए लक्ष्मण सिंह…शीतल उरांव आजसू पार्टी से राजनीतिक सफर की शुरूआत कर सकती हैं… वहीं पूर्व डीआइजी सुबोध प्रसाद भी टिकट के लिए जोर-आजमाइश लगा रहे है…. ऐसे में अब देखना होगा की किन-किन आईपीएस अधिकारियों को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट मिलता है…