सिंधिया समर्थकों को हो सकती है निराशा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सिंधिया का नाम नहीं मुकुल वासनिक के नाम पर बन सकती है सहमति
दिल्ली में हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसस ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक निराश हो सकते हैं। सिंधिया के समर्थक काफी अरसे से ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन जानकारी के मुताबिक CWC की बैठक में सिंधिया के नाम के बजाय मुकुल वासनिक के नाम पर सहमति बन रही है। हालांकि युवा नेतृत्व के लिए सिंधिया का नाम आगे चल रहा था लेकिन अनुभवी नेता के तौर पर मुकुल वासनिक के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है। शनिवार को हुई CWC की बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शामिल हुए लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के चयन में गांधी परिवार की किसी भी दखलंदाजी से इनकार किया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर शाम को एक बार फिर बैठक करेंगे और माना जा रहा है कि इसमें वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के नाम पर सहमति बन सकती है।