इंदौर में कैलाश की किसान आक्रोश यात्रा के मंच पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय़ बना हुआ है। इस पोस्टर में कैलाश एक टाइगर के बच्चे को हाथों में दबोचे हुए हैं हालांकि बीजेपी के अति उत्साही कार्यकर्ताओं ने टाइगर के मुंह पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो लगा दी है और ये जताया जा रहा है कि कैलाश ममता को पटखनी दे रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लोग इस पोस्टर का कुछ और ही मतलब निकालने में जुट गए हैं। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए टिप्पणी की है कि असली लक्ष्य शोले के ठाकुर का भाजपा के टाइगर को दबोचना है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद को कई बार टाइगर कह चुके हैं। कैलाश खुद को शोले का ठाकुर बता चुके हैं। कांग्रेस के हिसाब से कैलाश विजयवर्गीय शिवराज को दबोचना चाहते हैं। फिलहाल एमपी में ये पोस्टर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ट्विटर वार का कारण बन चुका है।